Please read the Guidelines that have been chosen to keep this forum soaring high!

heavenletter # 3341 into Hindi

Dear Heavenreaders :)

I would like to introduce myself as Asim from Bangalore, India.After enjoying Heavenletters for a long time I had a strong feeling to translate this Heavenletter #3341 ( In Your Heart Where God Dwells) to Hindi...Before I dared many times but could not muster the courage.

But once I started doing the translation i feel i was guided by our Dear God to complete it.The whole process was very smooth though i had my anxieties.So, I feel it is always the initial obstacle that is to be overcome, once that is done the process just flows with little or no efforts from our side.

I have shared this letter with Dear Gloria.Once Heaven Admin makes a place for Hindi translation, everyone can see and enjoy.

Hopefully my fellow Hindi readers would benefit from the Hindi translation.

Thank You All for this Great opportunity
Asim

tools for translation

Also, I would like to add that if any of my brothers/sisters are interested for translation into Hindi but not sure how, then you can mail me.

You can find a very good and Free Hindi editor at www.quillpad.in .It also supports other Indian languages like Bengali, Gujarati, Kannada, Malayalam, Marathi, Punjabi, Tamil, Telugu and also Nepali.

There is a Free English-to-Hindi Dictionary also available at www.shabdkosh.com.I found this very helpful for reference.

For further help or assistance you can mail me.My mail id is asim.choudhury[at]gmail[dot]com.

thank You All
Love and Smiles
Asim

Oh, beloved Asim, this is

Oh, beloved Asim, this is such a gift. You translated it, dear one? By we, you mean you and God? You have given us a great blessing. It means so much to have Heavenletters in Hindi. Just looking at the Hindi script is a beautiful experience.

You are a sterling example of taking initiative and filling a need.

Asim, we want your translation to go up on the Heavenletter Spiritual Community Forum under Translations. But before you can post your translation there, Heaven Admin needs to make a place for you to put your Hindi translation.

Wait a minute! You can post your translationt! Just not on the translation page until we have a place set up. Will you kindly post it under In Your Heart Where Courage Dwells so everyone can see it?

And don't you have such a heart?

It felt good to you doing this? Will you do more?!!!! The Heavenletters that you especially resonate to? If you are able to do more, we want to add Hindi to the languages that people can subscribe to. It would be wonderful to offer Heavenletters in Hindi to those who might need it and also for those who would just love to read a Heavenletter in Hindi..

The Heaven data base shows 146 people from India currently subscribing to Heavenletters in English. Let's have more in Hindi as well!!

Asim, you sure gave us a lovely surprise!

Once you post your translation, its beauty will go out over invisible internet airwaves.

Thank you for everything..

Namaste,

God bless you,

Love, Gloria

Thanks Gloria.Thank you for

Thanks Gloria.Thank you for all the support and admiration :) Yes by we I meant, me and dear God...He surely guided me :) I thought It was going to be tough and I dared it many times before...But once I started translating it was not so difficult after all...I enjoyed it.Words came and it happened.I also took help of one online English-to-Hindi dictionary.It may seem strange but You know so many English words have entered to our vocabulary...

Anyway, everything went quite smoothly and by the Grace of God it happened :)...It was a Lovely experience for me :)

Yes, I am posting it here in the forum as the next reply.So, that everyone can have a look.Thank you Gloria :)

I will be on travel from coming Monday and don't know till when.So, as and when I get an opportunity I would love to translate :) i don't know how frequently I can do that.So, i don't want to commit on that.Hopefully I will be doing more translations :)

I Loved the fact that you had a lovely surprise, May I have more chances like this he he he...and Gloria if I am not available for sometime then Please, don't hesitate to post the translation in the forum on my behalf.Please :)

Thank You dear Gloria, all the Heavenreaders and God, You are Love
Asim

In You Heart where God dwells in Hindi

Dear ones thank you so much for this opportunity :)

आपकी हृदय जहाँ ईश्वर बसते हैं
हेवनलेटर #३३४१ प्रकाशित : जनवरी १७, २०१०

ईश्वर बोले :

दो सफर हैं | एक जो दुनियाँ का है जिसमे तुम अपने आपको जानने की कोशिश करते हो तथा अपने व्यक्तित्व का बिकाश चाहते हो | इस सफर के साथ तुम्हारी आत्मा की सफर भी मिली हुई है | तुम्हारी आत्मा सुख-दुखः मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहती है; जैसे की मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ और कभिभी तुम्हारे बगैर नहीँ हूँ | तुम्हारी आत्मा मैं तुमसे ज़्यादा विवेक है | तुम यह जानते हो | आधी समय तुमको यह भी ज्ञान नहीँ होता की तुम क्या कर रहे हो, तथापि तुम्हारी आत्मा उसकी रोमांच-पूर्ण यात्रा मैं खुस रहती है | तुम्हारी आत्मा विश्वास-योग्य है | तुम अपनी आत्मा को खो सकते हो एसी कथा-कहानी मैं कदापि विश्वास मत करना ! क्या तुम मुझे खो सकते हो !

तुम्हारी व्यक्तित्व तुम्हारी आत्मा को छोड्ने की कोशिश कर सकती है, पर कभी सफल नहीँ हो सकती |

यह सब कथा के उपरान्त, अभी चलो तुम्हारे व्यक्तिगत जीवन के बारे मैं बात करें | केवल तुम्हे एसा लगता है की पृथ्वी मैं यह तुम्हारी अपनी निजी जिन्दगी है | वास्तव मैं यह एक सामूहिक यात्रा है | सभी एक ही नाव के सवारी हैं; पुराने दिनों की चप्पुओँ की तरह सभी एक दूसरे से संयुक्त तथा एक दूसरे के सहायक हैं | तुम्हारे हृदय तुम्हे जोड़ते हैं | एसा एक भी हृदय नहीँ है जो तुम्हारे साथ जुड़ा नहीँ है | एसा एक भी हृदय नहीँ है जिससे तुम नहीँ जुड़े हो | किसीसे तुम प्यार करते हो अथवा नहीँ करते हो लेकिन सबके साथ एक ही रिस्ता है | मेरे परमप्रिय जन; तुम लोग क़ैद नहीँ हो तथापि जुड़े हुए हो |

पृथ्वी मैं तुम्हारी यात्रा ज़्यादातर एक कल्पना ही है | कभी कभी ही सर उठाके तुम सत्य का दर्शन करते हो | ज़्यादातर एक नाटक मैं तुम अपनी भूमिका निभाते रहते हो | तुम एक कहानी मैं फंस जाते हो और अपने आपको उत्तेजित पाते हो | यहीं पे डर तुम्हे जकड लेता है | डर उसका पञ्जा तुमपे कस लेता है और सच जैसा ही लगने लगता है | डर सच से भी अधिक सच लगने लगता है |

मैं कहना चाहता हूँ की जब तुम खुस रहते हो तब सत्य मैं रहते हो, लेकिन तुम्हारे लिए जो ख़ुसी की परिभषा है वह मेरे से अलग हो सकती है | जब कोई चेक डाक मैं आती है तो अवश्य तुम खुश होते हो | जिस ख़ुसी की मैं बात कर रहा हूँ, वह एक भूमिगत झरने की तरह है जिसकी मंद-मंद ध्वनी तुम सुनते हो | यह मंद-ध्वनी यथार्थ मैं एक उन्माद नहीं है | यह सत्य की ध्वनी है जो तुममे बहती है | जैसे तुम कभी कभी दुनियाँ के रंगों से परिचित होते हो उसी तरह वास्तबिक जीवन के रंगों से भी परिचित होते हो |

बाहर वर्षा है, और तुम भीग जाते हो | जब तुम्हारा सामना अंतर के सत्य से होता है; जब तुम्हे उस सत्य के स्रोत का जो सबके नीचे स्थित है उसका जरासा भी ज्ञान होता है तब शान्ति मिलती है, आनन्द मिलता है, तथापि यह एक बहत शांत अनुभव है | यह केवल एक मंद-ध्वनी है, तथापि यह मंद-ध्वनी यथेष्ट है | यह मंद-ध्वनी इतनी सूक्ष्म है की तुम इससे करीब-करीब भटक सकते हो | यह निरन्तर वहीँ पे होती है, लेकिन काफी देर तक तुमसे नज़र बचाकर रहती है | तुम्हारे अंतर मैं यह एक गुप्त उद्यान की तरह है, तथापि तुम इसमे कभिभि जा सकते हो | तुम इसमे अभी जा सकते हो | हम मेरे शव्दो को इसी स्रोत की मंद-ध्वनी कह सकते हैं | क्या तुम अभी सुन सकते हो ? क्या तुम मेरे हृदय के धड़कानों को तुम्हारी नाम लेते हुए सुन सकते हो | कभी कभी तुम मेरे पुकार को एक ताल की तरह सुन सकते हो जैसे की मैं एक प्रेम कि घंटा को बजा रहा हूँ | तुम्हे यह पास मैं या फिर दूर मैं सुनाई दे सकती है | तुम इसे सुन पाते हो या नहीँ सुन पाते हो, तथा कितनी उच्च स्वर या मंद स्वर मैं सुनते हो, मेरा हृदय तुम्हारे मैं धड़क रहा है और यह इसी प्रेम की आवाज़ है जिसे तुम अती क्षीण स्वर मैं ही सही लेकिन कभी कभी सुनते हो |

अच्छी तरह से कान दो, जिससे की तुम सुन सको | तुमने बहत बार मुझको सुनने के लिए कहा है | अब मैं तुम्हे सुनने के लिये कह रहा हूँ; मैं तुम्हे तुम्हारी हृदय मैं, जहाँ पे मेरा बास है, वहाँपे पुकार रहा हूँ |